
बिहटा।
गुरुवार को प्रखंड के लई गांव निवासी सह किसान नेता समाजसेवी स्व सुरेश सिंह के तीसरी पुण्यतिथि मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल एवं पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर और स्वर्गीय सुरेश सिंह के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. वही सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल ने कहा कि कलयुग का भगवान माता पिता है. माता पिता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. आज हमलोग भगवान की खोज मे इधर उधर भटकने का कार्य कर रहे हैं लेकिन साक्षात् भगवान घर मे माता पिता का स्वरुप है. उन्होंने कहा की स्वर्गीय सुरेश सिंह एक काफी अच्छे इंसान थे और उनके पुत्र क्षितिज सिंह, मुकुल सिंह के द्वारा उनके पुण्यतिथि पर गरीबो के बीच कम्बल वितरण, प्रख्यात सभी विभागों के चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर, महिलाओं के बीच सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम किया गया.

वही रामकृपाल यादव ने कहा की आज की कलियुग में ऐसे महान पुत्र की संख्या मे काफ़ी कमी आई है जो की अपने पिता की सपना को साकार करने मे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेता मंटू शर्मा, माउंट लिटरा जी स्कूल के निदेशक नवीन कुमार, भाजपा नेता आशुतोष कुमार, राकेश कुमार, हेमंत कुमार सहित सैकड़ों जनता मौजूद थे. वही मंच संचालन प्रो आनंद प्रकाश विद्यार्थी ने किया.
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार