
फुलवारी शरीफ़।
राजद के प्रदेश महासचिव कौसर खान के नेतृत्व में राजद नेताओं ने नागपुर में बाबा ताजुद्दीन के दरबार में चादर पोशी की, साथ ही साथ पीर उजाले शाह के सलाना उर्स में शामिल हुए और वहां भी चादर चढ़ाकर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने तेजस्वी प्रसाद के मुख्यमंत्री बनने व बिहार के लोगों की खुशहाली तरक्की अमन सामाजिक भाईचारा बने रहने की दुआ मांगी. कौसर खान ने कहा कि हर साल मैं नागपुर उर्स के मौके पे आता हूं, अल्लाह के वली के दरबार में शांति मिलती है और दिली मुरादे पूरी होती है, उन्होंने पूरे बिहार और मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ मांगी, और ये भी दुआ मांगी कि आगामी 2025 के राजद गठबंधन की सरकार बिहार में बने और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मुहिम शुरू करने वाले नेता तेजस्वी प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री बने. राजद नेता ई आफताब आलम ने बताया कि शेख मोहम्मद दिलावर शाह की सदारत में ये उर्स मुकम्मल हुआ.उनके साथ हाफिज हशमत अली, शहीद शेख, असीम सिराज, शेख शकील भाई,शेख कलीम भाई कादरी और सैंकड़ों लोग मौजूद थे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
