बिक्रम।

महावीर सेवा समिति के तत्वाधान में भक्ति भाव से  तुलसी दिवस मनाया गया। मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा पाठ , तुलसी जी की आरती की गई वही हिंदू धर्म रक्षक संगठन के संयोजक गुड्डू गुप्ता ने बताया 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है हिंदू धर्म में तुलसी के पौधों को बहुत ही पूजनीय और पवित्र माना गया है।

तुलसी माता को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है वहीं उपस्थित चंद्र भूषण मिश्रा जी ने कहा कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है। ऐसे घर में रहने वाले को जीवन में कभी कोई संकट या परेशानियां नहीं आती है। तुलसी के पौधे में नकारात्मक ऊर्जा दूर करने की क्षमता होती है। निमित्त रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं । अगर आप सुख शांति की कामना करते हैं तो प्रतिदिन तुलसी की पूजा अवश्य करें। उक्त कार्यक्रम में सभी सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अमित कुमार