आरा (भोजपुर)।

दानापुर मंडल की ओर से  क्रिसमस के अवसर पर टीटीई द्वारा यात्रियों को कैंडी बांटा गया। जबकि शरारती यात्रियों को हो-हो-हो-हो का सामना करना पड़ा है।इसी क्रम में पटना- डीडीयू रेल खंड के दानापुर-आरा जं स्टेशन के मध्य नेऊरा, बिहटा, कुल्हड़िया,आरा जं स्टेशनों एवं भिन्न-भिन्न गाड़ियों में संयुक्त रूप से विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया,इसमें टिकट चेकिंग स्टाफ 16 एवं रेल सुरक्षा बल के 10 जवान सहित 7 पर्यवेक्षक शामिल रहे, जिनका नेतृत्व सहायक सुरक्षा आयुक्त एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक ,दानापुर द्वारा किया गया।

जिसमें कुल  बिना टिकट 223(दो सौ तेईस)यात्री पकड़े गए ,जिनसे रू.- 75211(पचहत्तर हजार दो सौ ग्यारह रूपये)की राशि जुर्माना के रूप में वसूल की गयी।

ब्यूरो रिपोर्ट :अनिल कुमार त्रिपाठी