आरा (भोजपुर)।

डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल धमार बस स्टैंड,पुरानी पुलिस लाइन, मौलाबाग रोड, आरा में 25 दिसंबर 2024 को तुलसी पूजन दिवस, सुशासन दिवस, क्रिसमस दिवस, तथा अटल बिहारी वाजपेई की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। सबसे पहले  तुलसी पूजन दिवस पर बच्चों ने तुलसी मां की पूजा अर्चना की सभी बच्चे अपने हाथ में पुष्प लेकर तुलसी मां को अर्पित किए उसके बाद बच्चों ने तुलसी माता की आरती की वंदना की।निदेशक अंकुर आनंद  वर्मा तथा विद्यालय के अध्यक्ष सच्चिदानंद वर्मा ने तुलसी माता की महिमा-मंडन और तुलसी के पत्तों के सेवन के लाभ बच्चों को बताएं।

तुलसी माता की पूजा करने से मां को शांति तथा शक्ति मिलती है तुलसी के पत्तों की सेवन से कई बीमारियां नष्ट होती हैं जैसे खांसी, सर्दी, जुकाम, एकाग्रता,याददाश्त शक्ति, तेज होती है। विद्यालय की शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी तुलसी की महिमा बताई। तुलसी दिवस के साथ-साथ विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में  अब मनाया जाता है सुशासन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि अटल बिहारी वाजपेई जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने अपने शासनकाल को शांतिपूर्ण ढंग से चलाया था।विरोधियों को भी मौका नहीं दिया और उन्होंने ग्राम सड़क योजना नदियों की जोड़ने की योजना जो चलाई थी उस देश का बृहद विकास हुआ उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण भी किया था देश को आर्थिक आजादी की ओर ले जाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। विद्यालय के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने कहा कि आज सभी जगह क्रिसमस डे मनाया जा रहा है लेकिन क्रिश्चियन के स्कूलों में सरस्वती पूजा नहीं मनाया जाता दिवाली दशहरा तथा अन्य हिंदू के त्योहारों को नहीं मनाया जाता। इसलिए उन्हें अगर भारत देश के लोगों को क्रिश्चियन के विद्यालयों में अपने बच्चों को नहीं पड़ना चाहिए ।क्योंकि वहां संस्कार और सभ्यता नहीं सिखाई जाती हमारे धर्म और हमारी संस्कृति से रूबरू नहीं कराया जाता हमारा देश संस्कृति और सभ्यता के लिए जाना जाता है और मिशनरी के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अपने धर्म और संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं भारत सनातन बाहुल्य देश है और यहां की संस्कृति सभ्यता को बनाए रखने के लिए बच्चों में धर्म और संस्कार की भावना होनी चाहिए और सभी विद्यालयों में गायत्री मंत्र तथा सरस्वती वंदना अनिवार्य किया जाना चाहिए। विद्यालय के बच्चों ने रंग बिरंगे परिधान पहनकर तथा शांत के वेशभूषा में आकर बच्चों ने अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस तथा क्रिसमस डे का केक भी काटा और सभी प्रभाव को तथा बच्चों को चॉकलेट तथा मिठाइयां बांटीगई।

रिपोर्ट : देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट :अनिल कुमार त्रिपाठी