
आरा (भोजपुर)।
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर,(आरा) के नेतृत्व में NH922 पर शाहपुर मोड के पास थाना शाहपुर, जिला भोजपुर में गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा एक आयशर ट्रैक्टर के डाला (ट्रेलर)के नीचे बने एक गुप्त तहखाने से रखे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।ट्रेलर सहित ट्रैक्टर एवं कुल 2640 पीस 475.2 लीटर जब्त किया गया।जब्त शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 4 लाख रूपए आंका जा रहा है।जब्त शराब बलिया(यूपी) से भोजपुर लाया जाया जा रहा था।गिरफ्तार तस्कर भिरगुन यादव पिता बृज बिहारी यादव ख्वासपुर हजारी के टोला,थाना ख्वासपुर,जिला भोजपुर का निवासी बताया जाता है को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस अभियान में बालकेश्वर राम, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध जगदीशपुर, (भोजपुर), कुमार गौरव, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, जगदीशपुर,(भोजपुर), अजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, जगदीशपुर, (भोजपुर) गृहरक्षक एवं सैप बल के जवान शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी