बिहटा।
बिहटा के नेऊरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर कार से जा रहे पांच अपराधियों को हथियार संग गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की पहचान बिहटा थाना निवासी अनंत प्रसाद का पुत्र अनिश कुमार, जानीपुर थाना निवासी सत्यानंद कुमार का पुत्र चमन राज, सगुना मोड़ निवासी अजय कुमार का पुत्र मनीष कुमार, नेऊरा थाना के बसौढ़ा गांव निवासी श्यामबाबू सिंह का पुत्र नितिश कुमार सिंह उर्फ प्रदुमन और पप्पू सिंह का पुत्र रौशन कुमार के रूप में किया गया है.
इस मामले में दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने बताया कि नेऊरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी कार से पटना की ओर जा रहे हैं जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा बिहटा-खगौल मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, मौके से एक कार को पुलिस ने रूकवाया, उसमें बैठे हुए लोग भागने लगे पुलिस ने सभी पांच लोगों को पकड़ लिया वहीं कार के तलाशी में एक लोडेड पिस्टल एवं मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं कार को भी जब्त कर लिया गया है. सभी गिरफ्तार की अपराधिक इतिहास खंगालने के साथ-साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.