
बिक्रम।
बिक्रम प्रखंड अन्तर्गत हरपुरा गाँव स्थित आदर्श विद्या निकेतन स्कूल परिसार में प्रतिभा विकास संस्थान हरपुरा एवं बिहार मैथमेटिकल सोसायटी भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 137वीं जयंती पर संगोष्ठी आयोजित हुई।

संगोष्ठी का ऊद्घाटन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति गणेश महतो ने किया। उन्हीने कहा कि प्राचीन गणित एवं आधुनिक गणित दोनों को सामंजस्य करते हुए आज के शिक्षक छात्रों को ज्ञान दिया जाए तभी उत्कृष्ट छात्र बन सकते हैं।आयोजक गणितज्ञ रूपेश ने कहा कि वर्तमान समय में सिर्फ गणित के महत्व को समझना नहीं उसे जीवन में उतारने की जरूरत है।

बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने कहा कि अब बच्चों को कौशल पूर्ण शिक्षा देने की जरूरत है। वहीं रामजयपाल महाविद्यालय छपरा के प्राचार्य प्रो0 नागेन्द्र कुमार शर्मा ,विनोद कुमार सिंह,दशरथ तिवारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रिपोर्ट शशांक मिश्रा