पटना। सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारी शरीफ में शिव कुमार जी एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रोफेसर रणवीर नंदन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दीघा विधायक संजीव चौरसिया एवं भारतीय शिक्षा समिति व शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रो. रणवीर नंदन ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में समाज को केवल डिग्रीधारी नहीं, बल्कि संस्कारयुक्त विद्यार्थियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों में भारतीय संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है, जो भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिशु मंदिर में शिक्षा दिलाएं तथा विद्यालय के संसाधनों को सुदृढ़ करने में सहयोग करें, ताकि भैया-बहनों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
विधायक संजीव चौरसिया एवं प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने भी अपने विचार रखते हुए विद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह में विद्यालय की प्राचार्या सुषमा यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार मंडल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, सचिव कुंदन कुमार सहित शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अजीत कुमार की रिपोर्ट