
आरा (भोजपुर)।
जय मां काली बखोरापुर वाली ट्रस्ट बखोरापुर मंदिर ट्रस्ट के बैनर तले मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह तथा मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल के नेतृत्व में बड़हरा के प्रखंड के बाढ़ ग्रसित कई गांव में घूम-घूम कर चुरा, मीठा, तिरपाल, सलाई, मोमबत्ती,साड़ी,लूंगी,बच्चों के लिए पैंट,नहाने के लिए साबुन सहित जरूरत की अन्य चीजों का वितरण किया गया। मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि इस दौरान मंगल सिह,कमल किशोर सिंह,रामनाथ जी, रवि शंकर सिंह, रामायण सिंह,धर्मवीर सिंह, विनय सिंह सहित काफी संख्या में मन्दिर ट्रस्ट के लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी