
फुलवारी शरीफ़।
फुलवारी शरीफ़ और आसपास के बाजारों में क्रिसमस पर्व को लेकर ईसाई समुदाय के परिवारों में उत्साह चरम पर है वहीं विभिन्न समुदाय के लोगों में भी क्रिसमस पर्व पर बच्चों को क्रिसमस की सामग्री दिलाने क्रिसमस ट्री सांता क्लास की ड्रेस दिलाने के लिए बाजारों में काफी भीड़ उमड पड़ी.क्रिसमस ट्री सजाए जा रहे हैं.चर्च व घर से लेकर बाजार तक क्रिसमस की रोनक दिखाई दे रही है.प्रभु आगमन के पहले घर का कोना-कोना सजाया गया. किसिंग किसिंग के झालर व रंग बिरंगी रोशनी से रंग-रोशन किए जा रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों को लोग अपने घरों में क्रिसमस के ड्रेस में पहनाकर सेलिब्रेट करने में लगे रहे. वहीं स्कूलों में भी बच्चों ने अपने-अपने घर से क्रिसमस के सांता क्लाज के ड्रेस पहनकर पहुंचे इसे लेकर बच्चों वाले घर में चहल-पहल का माहौल रहा. टमटम पड़ाव सेंट मेरी चर्च व गोंणपुरा स्थित मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी मैं क्रिसमस को लेकर उत्साह चरम पर रहा.
बाजारों में भी क्रिसमस की खरीदारी जोरों पर रही.1 से लेकर 4 फीट तक के क्रिसमस ट्री 25 रुपए से लेकर हजार बारह सौ तक मिल रहे है. बजट के अनुसार लोग क्रिसमस की सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं.वहीं सेंटा बैलून की कई किस्म बाजार में हैं जो कि 25 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के भी हैं. बच्चों के लिए सेंटा ड्रेस डेढ़ सौ से लेकर 1500 रुपए तक के बीच बिक रहे हैं.
वहीं डेकोरेशन आइटम बेल, ड्रम, बॉल, फ्रील, गार्लेन, मास्क, स्टार, 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक मिल रहे हैं. दुकानदार ने बताया कि सबसे ज्यादा खरीद क्रिसमस ट्री, डेकोरेशन स्टार, फ्लावर्स आदि की बिक्री ज्यादा हो रही है. वही क्रिसमस के मौके पर विशेष ड्रेस सांता क्लॉस का ड्रेस भी काफी बिक रहा है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव