
जगदीशपुर(भोजपुर)।
प्रखंड क्षेत्र के ककीला पंचायत के महाटाटी गांव में लगभग 100 महिलाओं और पुरुषों को राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई। राजद के पंचायत अध्यक्ष दिवाकर कु० यादव ने सभी को सदस्यता दिलाया और कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है और तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा माई बहिन योजना से महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें हर महीने ₹2500 मिलेंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह लोहिया को लगातार तीसरी बार चुनाव जिताकर विधानसभा में भेजने का काम किया जाएगा और वे 2025 बिहार विधानसभा चुनाव जीतकर मंत्री बनेंगे।
रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी