
धमदाहा/मीरगंज।
मीरगंज थाना क्षेत्र में 3 हथियारबंद अपराधियों के द्वारा एक गुलाबबाग से लौटने के क्रम में व्यापारी को लूटने के नियत से पीछा करने के दौरान ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया। शनिवार शाम 8 बजे के आसपास धमदाहा पूर्णिया स्टेट हाइवे पर मीरगंज थाना क्षेत्र के बहेलिया स्थान के निकट तीन हथियारबंद अपराधियों के द्वारा बहेलिया स्थान चौंक पर किराना का दुकान चला रहे शेख चुन्नू नामक व्यापारी को गुलाब बाग से लौटने के दरम्यान लूटने के नेता नियत से पीछा किया गया। और व्यापारी के तत्परता से बहेलिया स्थान चौक पर स्थानीय दुकानदार एवं ग्रामीणों के द्वारा तीनों आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ लिया गया। वहीं पकड़ने के बाद मीरगंज पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके उपरान्त मिरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों अपराधी को हथियार सहित पल्सर बाइक को अपने साथ थाना ले आई। इस संबंध में मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि बहेलिया स्थान चौक पर 22 वर्षीय जय कृष्ण कुमार, 21 वर्षीय गोपाल कुमार दोनो का घर के नगर थाना क्षेत्र गोखलपुर एवं 21 वर्षीय मोहम्मद अंसराज घर सरसी नामक 3 अपराधियों को ग्रामीणों के द्वारा देसी पिस्तौल नामक हथियार के साथ पकड़ा गया है। जिसे आज जेल भेजा जा रहा हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार