
धमदाहा / पुर्णियाॅ।
धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में परिवार नियोजन कराने आने वाली महिलाओं को कंबल चादर नहीं मिलने से ऑपरेशन के कुछ ही घंटों बाद किसी तरह घर जाने से मजबूर हो रही है। वही इस संबंध में परिवार नियोजन कराने आने वाली महिलाओं में दुरो देवी विशनपुर, गुंजन देवी धमदाहा दक्षिण, गायत्री देवी हरिपुर, मुन्नी देवी वंशी पुरंदाहा, ममता देवी मदरोनी, प्रियांका कुमारी पुनम कुमारी सभी बिशनपुर की रहने बाली महिलाओं ने बताया कि ऑपरेशन के 8 से 10 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक न तो बेडशीट न ही कंमल की व्यवस्था की गई है। जिस कारण हमलोग किसी तरह अपने घर से लाए कपड़ों के सहारे वार्ड में रह रहे हैं।

वहीं महिलाओं ने बताया कि कंबल एवं किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमारे वार्ड की कई महिलाएं ऑपरेशन के कुछ ही घंटों बाद किसी तरह अपने घर चली गई है। वहीं इस मामले में ऑपरेशन कराने आने बाली महिलाओं के परिजनों ने बताया कि हम लोगों को रात भर किसी तरह अस्पताल में रहना है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन या अन्य स्रोतों से अलाव की व्यवस्था नहीं रहने से परेशानी हो रही है। इस संबंध में धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक वीकल कुमार ने बताया कि कम्बल देने का काम अस्पताल से लेकर पेशेंट को देने का काम आशा महिलाओं का है।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार