
बिक्रम।
गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब का “अपमान” करने से एक बार फिर साबित हो गया है कि भाजपा- आरएसएस तिरंगे के खिलाफ थे।उनके पूर्वजों ने अशोक चक्र का विरोध किया था और संघ परिवार के लोग पहले दिन से ही भारत के संविधान के बजाय मनुस्मृति को लागू करना चाहते थे।उक्त बातें ,बिक्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के नेशनल कॉर्डिनेटर(एससी) डॉ अशोक गगन ने कही।उंन्होने कहा कि राज्यसभा में अमित शाह जी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जी का नाम लेना एक फैशन बन गया है।उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के इस बयान से देश का जनमानस आहत हुआ है। इस अपमान से ना सिर्फ अमितशाह बल्कि संघ और भाजपा कि संविधान और बाबा साहेब से नफरत उजागर हुई है। बाबा साहेब का अपमान भी भाजपा ने किया। यह देश के दलितों और बाबा साहब का सीधा अपमान है। बाबा साहब अंबेडकर के बारे में जो कहा है,उसे देखते हुए उन्हों ने संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार खो दिया है।गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हैं उन्हें देश से माफ़ी मांगने की बात कही।उंन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अनवरत अभियान चलाएगी।वही कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रियों को यह बात ध्यान से समझ लेनी चाहिए कि मेरे जैसे करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहब अंबेडकर किसी भगवान से कम नहीं हैं।

वे दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के मसीहा हैं और हमेशा रहेंगे।पीएम मोदी को तुरंत अमित शाह को गृह मंत्री के पद से हटा देना चाहिए। आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के वजह से संविधान है। भाजपा नेताओं को न तो संविधान के प्रति कोई सम्मान है और न ही वह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास रखते हैं।भाजपा लोकतंत्र तथा संविधान दोनों का अपमान करती जा रही है, लेकिन कांग्रेस बीजेपी को उसके नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं करने देगी / उक्त मौके पर शंभु सिंह,विकाश मिश्रा, अमरेंद्र पासवान, राहुल राम, पुंजय कुमार,प्रभात कुमार,मुकेश कुमार, रवि पासवान,रंजीत सिंह, अजित सिंह,मुकेश श्रीवास्तव,शिवम बिहारी ,दिलीप चंद्रवंसी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट अमित कुमार