
धमदाहा/पूर्णिया।
13,000 से बढ़ाकर 30,000 रुपैया प्रतिमाह के दर से भुगतान किया जाए अपनी मांग को लेकर सोमवार को धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान सलाहकार ने बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री लेसी सिंह से भेंट कर अपनी मांग पत्र को सौपा। किसान सलाहकार मनोज कुमार सिंह के अध्य्क्षता में दर्जनों के संख्या में उपस्थित कृषि सलाहकार ने अपना मांग पत्र सौपते हुए अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा 2017,में किसान सलाहकारों का वेतन में 1000 रुपैया का वृद्धि की थी उसके बाद से 2024 तक एक रूपैया का वृद्धि नहीं हुई है । किसान सलाहकारों ने कहा बढते मंहगाई में 13000 रूपैया में भरण-पोषण करने कठिनाई होता है। किसान सलाहकार का न्यूनतम वेतन मानदेय ₹30000 प्रतिमाह सुनिश्चित किया जाए, क्षेत्र भ्रमण इंटरनेट खर्च के रूप में ₹5000 रूपैया का भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि किसान सलाहकार को मात्र ₹13000 का भुगतान होता है जिसमें से पीएफ काट-छांट करने के बाद 11440 का भुगतान किया जाता है। जबकि सामान्य काम का सम्मान वेतन होना चाहिए। बिहार सरकार किसान सलाहकार से सभी प्रकार के कार्य करवाती हैं बावजूद इसके किसान सलाहकारों के साथ सौतेले व्यवहार किया जा रहा है। मौके पर अमरदीप पांडे, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, संजीव भगत, पवन मंडल, सचिंद्र गुप्ता ,सत्प्रकाश चौधरी, मोहम्मद इकबाल, अरविंद कुमार केसरी, संजय कुमार सिंह, विजय कुमार गुप्ता ,भुवन कुमार, रितेश कुमार सिंह,सुजित कुमार सहित उपस्थित थे।
पूर्णिया ब्यूरो संतोष कुमार