
बिहटा।
9 दिवसीय श्री राम कथा के शुभारंभ पर बिहटा में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसके उपरांत श्री रामकथा का शुभारंभ हुआ. वन देवी महाधाम में कथा वाचक परम पूज्य उज्जैन गिरी जी महाराज के शिष्या अंजलि गो सूता जी के द्वारा 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक राम कथा का आयोजन होगा.

रविवार को मां वन देवी महाधाम के मुख्य पुजारी हरिओम मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित श्री राम कथा को लेकर पूजा अर्चना की. इसके उपरांत कथा स्थल से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ. जिसमें पांच से उपर महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर शोभायात्रा में चल रही थी.कलश यात्रा वन देवी महाधाम मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुए बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर तक हुआ फिर कथा स्थल जाकर सम्पन्न हुई.
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार