
बिक्रम।
स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेष्ट करने तथा खेल का महत्व को आत्मसात् करने के उद्देश्य से न्यू एरा पब्लिक स्कूल बाघाकोल बिक्रम में फिट इंडिया वीक (मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स) के तहत आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। अंतिम दिन खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या डॉ नीना कुमार, निदेशक डॉ अरविंद कुमार एवं मुख्य अतिथि विधायक सिद्धार्थ सौरभ सदस्य ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान खेल शपथ,अंतरवर्गीय मार्च पास्ट,गार्ड ऑफ़ ऑनर, बोरी दौड़, एक पैर वाली दौड़, 80 एवं 150 मी. का दौड़, रिले रेस मंथर गति की रेस, मॉड्यूल प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विभिन्न हाउस के बच्चों द्वारा ‘गौरवशाली बिहार’ , ‘बढ़ता हुआ भारत’, ‘डिजिटल इंडिया’, स्वच्छता अभियान’ पर अत्यंत मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें एमेरल्ड हाउस को विजेता तथा रूबी हाउस को उपविजेता घोषित किया गया ।उक्त अवसर पर चयनित हाउस एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खेल प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान किया गया।

मौके पर विशेष रूप से उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या डॉ नीना कुमार ने कहा कि – ‘स्वस्थ, सुखी एवं सफल जीवन जीने के लिए खेल की अनिवार्यता को कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि, खेल स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन का अनिवार्य पहलू है जो हमें आरोग्यता , मनोरंजन एवं संघर्ष करने की क्षमता प्रदान करती है। पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए बच्चों को खेलना भी जरुरी है। उन्होंने बच्चों से खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख दी। स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने भी कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन है। अतः स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के लिए पुरुषार्थ चतुष्टय की प्राप्ति हेतु खेल को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना परम आवश्यक है। विद्यालय के निदेशक सह इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी, पटना के पूर्व निदेशक डॉ. अरविंद कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित कर प्रोत्साहित किया।
रिपोर्ट शशांक मिश्रा