आरा (भोजपुर)।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं नवादा जिला भारोत्तोलन संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवादा में आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन कैडेटस चैंपियनशीप में भोजपुर के खिलाड़ियों ने स्वर्ण सहित 5 पदक जीता। संघ के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि मॉ गायत्री विद्या मन्दिर अनाईठ की छात्रा विद्या कुमारी ने 40 किलो भार वर्ग में स्वर्ण, नोट्रो ड्रम स्कूल की छात्रा संजना यादव ने 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, हरखेन कुमार ज्ञानस्थली विद्यालय के छात्र सन्नी कुमार ने 45 किलो भार वर्ग में रजत, आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज के छात्र शिवम कुमार ने +40 भार वर्ग में कांस्य  पदक तथा डीएनके हाई स्कूल संदेश की छात्रा दिव्या कुमारी ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा मनदीप कुमार, शिवम कुमार -2, अश्वनी कुमार, हर्षित ओझा ने उम्मीद से बेहतर एवं सराहनीय प्रदर्शन किया। इनके इस उपलब्धि पर खेल प्रेमी समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय कुमार सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, अर्चरी कोच नीरज सिंह, अभय कुमार पांडेय, प्रशिक्षक संतोष कुमार, सहायक सोनाली कुमारी दल प्रबंधक अंजली कुमारी, जय शंकर प्रसाद ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस बात की जानकारी संघ संयोजक कुमार विजय ने दी।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी