पटना।

गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक खंडा पर खेत से रविवार को पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद  किया है.काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान  औरंगाबाद के हसपुरा के रहने वाले 35 वर्षीय मोटर मैकेनिक का काम करने वाले विकास कुमार पिता बंगाली चौधरी के रूप में हुई. मृतक विकास कुमार जहानाबाद अरवल मोड़ पर मोटर गैराज में काम करता था. पुलिस को परिवार के लोगों ने बताया है कि वह किसी काम से पटना अपने रिश्तेदार के यहां आया था अचानक उसकी लाश मिलने से परिवार के लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है की आखिर हत्या क्यों और किन लोगों ने कर दी. फिलहाल पटना पहुंचे परिवार के लोग एनएमसीएच पहुंचे जहां उसकी लाश का पोस्टमार्टम हो रहा था परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. घटनास्थल पर जमा लोगों की भीड़ चर्चा कर रही थी की बाइक सवार युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया है.

बेलदारी चक इलाके के लोगों ने सुबह-सुबह खेत में एक व्यक्ति का शव देख पुलिस को सूचना दे कर बुलाया. मौके पर 112 डायल पुलिस पहुंच कर छानबीन करने के बाद वापस चली गई. उसके बाद गाड़ी तक थाना पुलिस वहां पहुंचकर छानबीन में जुट.गई पुलिस के मुताबिक हाईवे से करीब 600 मीटर दूर खेत में शव  बरामद में हुआ है.चेहरे पर चोट का का निशान एवं खून लगा हुआ था.मृतक  की हीरो होंडा शाइन मोटरसाइकिल भी घटना स्थल पर मिला. बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने उसके परिवार वालों को खबर दे  कर बुलाया. परिवार के लोगों ने बताया है कि उस इलाके में है उसका कोई रिश्तेदार रहता है संभव हो वह वहीं से लौट कर आ रहा होगा वहां जा रहा होगा इस दौरान घटना हुई. पुलिस नें मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और साक्षी एकत्रित किया गया.

गौरीचक थाना प्रभारी  ने बताया कि बेलदारी चक स्थित एक खेत से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान औरंगाबाद के हसपुरा के रहने वाले बंगाली चौधरी के बेटे विकास कुमार के रूप में हुई है. वह पटना किसी काम से आया था. वह औरंगाबाद अरवल मोड़ पर मोटर मैकेनिक के गैराज  में मिस्त्री है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव