शिक्षा, चरित्र निर्माण और सफलता का जश्न शिक्षा हर बच्चे का बुनियादी अधिकार है: डॉ० खुर्शीद हसन


फुलवारी शरीफ।

इस्लामिया उर्दू हाई स्कूल +2 की वार्षिक सभा धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० खुर्शीद हसन ने शिक्षा के महत्व और स्कूल के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला.अधिवेशन में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें राष्ट्रीय एकता और शिक्षा के महत्व पर आधारित भाषण और कविताएं शामिल थीं. माता-पिता और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने स्कूल की कार्यशैली की सराहना की.इस्लामिया उर्दू मिडिल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती डॉ० फारह दीबा ने कहा, “इस्लामिया उर्दू हाई स्कूल का उद्देश्य केवल शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाना नहीं है, बल्कि बच्चों को जिम्मेदार और काबिल नागरिक बनाना भी है.


डॉ० हसन ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का बुनियादी अधिकार है और एक शिक्षित समाज ही विकास की नींव रख सकता है.उन्होंने कहा, “इस्लामिया उर्दू हाई स्कूल ने हमेशा मानक शिक्षा को प्राथमिकता दी है और छात्रों की सर्वांगीण विकास के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस स्कूल ने न केवल शैक्षिक क्षेत्र में, बल्कि नैतिक शिक्षा के माध्यम से छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं.उन्होंने छात्रों की शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह सब शिक्षकों की अथक मेहनत और प्रशासन की बेहतर योजना का परिणाम है.
उर्दू एक्शन कमिटी के सचिव डॉ० अंवारुल हुदा ने कहा, “शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास की नींव होती है, और इस्लामिया उर्दू हाई स्कूल जैसा संस्थान न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है, बल्कि उनके व्यक्तित्व और भविष्य निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.


सभा में एदारा फलाहुल मुस्लेमीन के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद खान, इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के जॉइंट सचिव मौलाना इफ्तेखार अहमद नेजामी, प्रेजेंटेशन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के जॉइंट सचिव इंतेखबूर रहमान, तक्षिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर इकबाल अहसन, इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल आर० के० अरुण, सर्फराज अहमद, डॉ० इहतेशाम अहमद नेजामी, रिजवानुल हक खान, अकील अहमद हाशमी, डॉ० अली इमाम, मोहम्मद अंसार, मोहम्मद नाजिम, नियाज अहमद, सत्तार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ० अजय कुमार सिंह, एच.ओ.डी. सुरेन्द्र कुमार के अलावा स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव