जगदीशपुर (भोजपुर)।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का रोहतास जिले के दावथ ग्राम पंचायत बभनवल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जाने के दौरान रविवार को जगदीशपुर के नया टोला में जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय राजद विधायक राम विशुन सिंह लोहिया के नेतृत्व में सैकड़ों राजद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के बीच उनका स्वागत किया। इस दौरान, विधायक ने लालू प्रसाद यादव के गाड़ी में बैठकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, लालू प्रसाद यादव ने विधायक को अपने गाड़ी में बैठाकर अपने साथ दावथ ग्राम पंचायत बभनवल में राजद के वरीय नेता काबुल खान के पुत्र के बहुभोज में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान राजद सुप्रीमो ने हाथ हिलाकर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन का अभिवादन स्वीकार किया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो जिंदाबाद, तेज-तेजस्वी जिंदाबाद और विधायक राम विशुन सिंह लोहिया जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। विधायक लोहिया ने बताया कि आने वाले 2025 के चुनाव में बिहार के जनता और खासकर महिलाओं ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद की ताजपोशी कर बिहार सीएम बनाने की काम करेंगी। उन्होंने कहा कि माई-बहिन मान योजना के तहत ₹2500 प्रति माह देने की घोषणा की गई है, जिससे काफी महिलाएं सराहना कर रही हैं। इस अवसर पर कई प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिनमें प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदेश्वर सिंह उर्फ साधु यादव, युवा नेता किशोर कुणाल उर्फ राजू यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव, पैक्स अध्यक्ष अमित यादव, महिला नेत्री चिंता देवी, युवा नेता नेयाज अहमद, अमरेन्द्र कुमार, श्याम लाल, अनिल यादव, दिवाकर, गोरखनाथ यादव, मुनजी यादव सहित अन्य शामिल थे।

रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी