
बिक्रम।
न्यू ईरा पब्लिक स्कूल बाघकोल में बच्चो का वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन पालीगंज एस डी एम अमनप्रीत सिंह ने किया। उन्होंने स्कूल का झंडा फहराकर समारोह की शुरुआत की. उन्होंने बच्चों से खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख दी। विद्यार्थियों ने वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर भाग लेकर अपना दम खम दिखाया।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ नीना कुमार ने आए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं वार्षिक रिपोर्ट को बताकर स्कूल के उपलब्धियो के बारे में जानकारी दी। कॉइन रेस, थ्री लेग रेस, बास्केट रेस, गेट रेडी रेस, बिस्किट रेस में भाग लिया। इस अवसर पर गोपाल विद्यार्थी, नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार, पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार,भाजपा नेता तेज नारायण शर्मा ,अविनाश उपाध्याय, शशांक शेखर मिश्र, विक्कू सिंह, संदीप सिंह आदि लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सलाहकार सुष्मिता भटाचार्या ने किया।
रिपोर्ट: अमित कुमार