
आरा (भोजपुर)।
समाहरणालय सभागार,आरा में बिहार के सिविल न्यायालयों में क्लर्क के पद पर नियुक्ति हेतु जिला पदाधिकारी -सह-जिला दंडाधिकारी भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वच्छ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त संपन्न करने हेतु प्रारंभिक परीक्षा में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियो एवं पुलिस पदाधिकारियो की संयुक्त ब्रीफिंग किया गया।उक्त प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर (रविवार) को पूर्वाहन 10से मध्याह्न 12 बजे तक एवं अपराह्न 2 से अपराह्न 4 बजे तक दो पालियो में निर्धारित है जो भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित 13 (तेरह) परीक्षा केंद्रो पर संपन्न होगा। ब्रीफिंग में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ससमय जिला एवं सत्र न्यायाधीश को रिपोर्ट करेंगे तथा उनके द्वारा दिए गए निर्देश मार्गदर्शन में अपने दायित्व का शक्ति से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदा० का दायित्व होगा कि वह परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश के समय पूर्ण रूप से जांच कर अस्वस्थ हो ले की परीक्षा किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री बैग, मोबाइल, पर्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, वॉच, स्मार्ट क्लाॅक, पेजर आदि कोई भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ना ले जाने पाए। परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिस, महिला वीक्षक, महिला केंद्र अधीक्षक द्वारा किए जाने का निर्देश दिया गया। परीक्षा के दौरान नियंत्रण कक्ष समाहरणालय भवन स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06182- 248702 तथा फैक्स संख्या 2334 74 है। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के 2 घंटे के पश्चात तक परीक्षा केंद्र एवं उसके आसपास धारा 163(1) प्रभावी ढंग से लागू रखने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा को दिया गया। ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त भोजपुर, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय भोजपुर, सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी