
आरा (भोजपुर)।
आरा नगर निगम द्वारा आवंटित दुकानों के किराये में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भोजपुरी व्यवसाय संघ आरा इकाई की ओर से नगर निगम के समक्ष एकदिवसीय धरना आयोजित किया गया। धरना की अध्यक्षता मोहम्मद अब्दुल साहब,संचालक राजू प्रसाद ने किया।धरना को संबोधित करते हुए आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि व्यवसाईयों की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे। नगर निगम द्वारा दुकानदारों से मनमानी किराया वसूला जा रहा है।विगत तीन माह पहले नगर निगम बोर्ड की बैठक में किराए वापस लेने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया था लेकिन फैसला लेने के बाद भी नगर निगम द्वारा दुकानदारों से जबरन किराया वसूला जा रहा है जबकि 1 अप्रैल 24 से 15% किराया वृद्धि का फैसला लिया गया था लेकिन फैसला के बाद भी 12 से पिछले वृद्धि को वसूला जा रहा है। पिछले बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले को लागू नहीं किया जा रहा है। जिसे लागू नहीं होने दिया जाएगा।नगर सचिव बब्लू गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान ऑनलाइन व्यापार के कारण फुटपाथी दुकानदार व छोटे -मोटे, मझोले व्यवसायी बर्बादी के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदारों से जबरन वृद्धि किराया लिया जाएगा तो इससे खिलाफ और भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा ।धरना के अंत उपनगर आयुक्त ने धरना स्थल पर आकर मांग-पत्र लिये और वृद्धि किराया वापस लेने की घोषणा की।धरना को संबोधित करने वाले में भोजपुर व्यवसाय संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद,जिला सहसचिव राज नाथ राम,क्यामुदीनअंसारी,दिलराज प्रीतम,पार्षद मोहम्मद राजन, राज किशोर शर्मा,कान्तू यादव, संजय कुमार राय,भारत प्रसाद,अशोक कुमार,चंद्रमणि दुबे,मोहन ठाकुर, संजय कुमार पांडे,कृष्णरंज गुप्ता, त्रिलोकी चौरसिया आदि कई लोग शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी