
बिक्रम।
पटना जिला अन्तर्गत बिक्रम थाना के नगहर गाँव की दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ भाकपा माले ने बिक्रम प्रखंड मुख्यालय मे विरोध मार्च निकाला। भाकपा माले कार्यालय से निकलकर सामूहिक दुष्कर्म कांड में शामिल सभी आरोपियों को अभिलंब गिरफ्तार करो, पीड़ित परिवार को सुरक्षा व उचित मुआवजा दो जैसे गगन भेदी नारों के साथ नगर बाजार होते हुए विरोध मार्च में शामिल लोग शहीद चौक पर पहुंचे जहां घंटो सड़क जाम कर नुक्कड़ सभा किया। सभा का संचालन कर रहे माले नेता शंकर पासवान ने कहा कि अगर प्रशासन बहत्तर घंटा के अंदर सभी अपराधी को गिरफ्तार नहीं करती है तो भाकपा माले बड़ा आंदोलन करेंगी। वहीं पुलिस प्रशासन ने जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुये वाहनों का परिचालन शुरु कराया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कमलेश शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार है।

नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है लेकिन बिहार के अंदर लगातार हत्या बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं है फिर भी भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दम भरती है। इस सरकार का हमेशा पोल खुलता रहा है। नगहर की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना,प्रशासन और बिहार सरकार के गाल पर तमाचा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नगहर के दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के तमाम आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा गारंटी करें। इस सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले महिला नेत्री आशा देवी ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । आने वाले 2025 में नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता से हम महिलाएं उखाड़ फेंकेगे। वहीं सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता पंचम कुमार ने कहा कि आज जिस प्रकार से बिक्रम में जघन्य अपराध हुआ है उसमें सरकार व प्रशासन की घोर लापरवाही दिखती है। उन्होंने बिक्रम विधायक को निशाने पर लेते हुए कहा कि विक्रम में इतनी बड़ी घटना हुई है फिर भी अभी तक बिक्रम विधायक पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं गए हैं। दिलीप यादव, प्रखंड प्रमुख रामेश्वर पासवान, जिला पार्षद मेजर चंद्रवंशी मुखिया अजीत वर्मा, माकपा नेता टुनटुन वर्मा आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व माले प्रखंड सचिव मंटू यादव ने कियाअवधेश पासवान, रामजीवन दास,संजीत कुमार,विनोद पासवान,सजीवन दास, ननकेश्वर पासवान,कृष्णा पासवान,सुगंन दास,शंभू यादव सूचित रविदास पिंटू गुप्ता सरिता देवी,काजल देवी व पूरे पीड़ित परिवार के महिला व पुरुष इस विरोध सभा में शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा