आरा (भोजपुर)।

नगर निगम के तानाशाही रवैये के खिलाफ एवं किराये में मौखिक आदेश पर भारी वृद्धि के खिलाफ दुकानदारों का बैठक चेतना समिति भवन स्टेशन रोड में संपन्न हुआ  जिसकी अध्यक्षता बबलु गुप्ता, नगर सचिव व्यवसायिक संघ ने किया। उन्होने बताया कि नगर आयुक्त के तानाशाही रवैये से दुकानदार तंग और तबाह हो रहा है। ऐसे नगर आयुक्त हैं जो बोर्ड के फैसले को भी ताख पर रखकर गैर कानूनी रूप से अपना फैसला थोपना चाहते हैं। उनके अनुसार 2012 के निर्धारित किराए से 250% की वृद्धि करना चाहते है जो बोर्ड ने 2012 में सर्वसम्मति से 1% किराया बढ़‌ाया था जो दुकानदार दे भी रहे हैं। नगर आयुक्त एक ही मुर्गे को बार-बार हमाल करना चाहते हैं।जब एक बार 7.1% की बढ़ोतरी 2012 में हो गया तो फिर 25% की बढ़ोतरी कैसे होगा ? बैठक में सभी दुकानदारों ने शनिवार को  नगर आयुक्त के खिलाफ जे० पी० स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना 12 बजे दिन में होगा। बैठक में शामिल लोगो में व्यवसायिक संघ के जिला सह सचिव राजनाथ राम, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, मो० अब्दुल बहादब, नन्द किशोर प्रसाद, अशोक प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, राजु प्रसाद, रामबिनय सिह,भीम कुमार,बालमुकुन्द चौधरी,
मेजर हुसैन, हरिशंकर कुमार, रणजीत राठौर, अशोक कुमार सहित काफी संख्या में दुकानदार शामिल थे।

रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी