
आरा (भोजपुर)।
आगामी दुर्गा पूजा और रामलीला शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के साथ-साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम संजीत कुमार व एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को जगदीशपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें नपं के चेयरमैन संतोष कुमार यादव,थानाध्यक्ष विगाऊ राम, जेईई रोशन कुमार पांडेय,अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुरेद्र कुमार , बिजली विभाग सहायक अभियन्ता नवीन कुमार, जेईई राकेश कुमार, दुर्गा पूजा संचालन समिति केअध्यक्ष मिलिंद चौधरी,ताजिया कमेटी के अध्यक्ष बाबूदिन मंसूरी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समेत शांति समिति के सदस्यगण, ग्रामीण और नगर क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव मौजूद रहे। बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने, निर्देश के अनुपालन के साथ ही पूजा का आयोजन करने, मूर्ति विसर्जन की निर्धारित समय और रूट, बिजली, स्वास्थ्य,पानी, साफ-सफाई यातायात नियंत्रण व सुरक्षा के बारे में गहन मंथन किया गया व गत वर्ष की तरह ही दुर्गा पूजा पर्व परंपरागत व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों व दुर्गा पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष व ताजिया कमेटी के अध्यक्ष द्वारा प्रशासन को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए व अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा पूजा समिति के अध्यक्षों से लाइसेंस लेने,अग्नि सुरक्षा सहित सभी सुरक्षा के सभी मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्रत्येक पूजा पंडाल में वालेंटियर रखने के लिए थाना में सूची उपलब्ध कराने व नियम एवं शर्तों का पालन करने को निर्देशित किया गया। मौके पर मौजूद रहे रेफरल अस्पताल के डॉ दयानन्द सिंह , वार्ड पार्षद सुनील कुमार,अनवारूल हक,पप्पू यदुवंशी, रामलीला समिती अध्यक्ष जवाहिर शर्मा, मिथलेश कुशवाहा, भडसरा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजू पांडेय, राहुल पटेल,अर्जुन प्रसाद, गणेश कुमार,योगेश्वर नाथ धाम के संरक्षण मुकेश कुशवाहा, संजय भारती, ओम प्रकाश रवि गुप्ता, मुन्ना चंद्रवंशी, मोनू निराला नागेंद्र केशरी, समेत अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो अनिल कुमार त्रिपाठी