
मनेर।
बिहार स्टेट जुडो फेडरेशन के राज्य कमिटी का चुनाव पटना में सम्पन्न हुआ।जिसमें मनेर निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक प्रो0 सूर्यदेव त्यागी को बिहार जुडो स्टेट कमिटी का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। वही मनेर के हुलासी टोला के निवासी सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी रामउदय सिंह को जेनरल सेक्रेटरी चुना गया। इसके अलावे उपाध्यक्ष के पद पर संजय शर्मा, रामपुर दियारा निवासी सतीश कुमार उर्फ चंदन चुने गए। इन सभी को पदाधिकारी चुने जाने पर मनेर के लोगों में हर्ष व्याप्त है। वही पार्षद अखिलेश यादव, तारकेश्वर प्रसाद जेपी, सियाराम यादव, मन्नान भाई, संतोष कुमार, सुबोध कुमार,दिनेश सिंह, गोपाल त्यागी आदि लोगों ने बधाई दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव