
आरा (भोजपुर)।
पूर्व केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह पूर्व सांसद आर के सिंह के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में मनाया गया।जन्मदिवस के अवसर पर “भोजपुर में विकास और संकल्प” सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा राज और संचालन कार्यक्रम संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष ई.धीरेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित और वंदेमातरम से हुआ।अतिथियों द्वारा पूर्व सैनिक और सैनिको की वीरांगनाओं को अंगवस्त्र और फूल- माला से सम्मानित किया गया।पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह दिल्ली आवास से ऑनलाइन जुड़ते हुए उपस्थिति लोगो का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बधाई स्वीकार करते हुए संबोधन में कहा कि भोजपुर जिला की जनता मुझे सबसे प्रिय है। जिले के लोगो से जो प्रेम और स्नेह मुझे मिलता है,मै उसका कायल हूँ।मेरा प्रयत्न हमेशा यहाँ के लोगो और क्षेत्र का विकास करने का होता है जिसमे मुझे यहाँ के लोगो का भरपुर सहयोग प्राप्त होता रहता है। मै बिना भेदभाव के सभी जगह विकास का कार्य करने के लिए संकल्पित हूँ।

आज मेरा विकास कार्य जिले भर के सभी पंचायतो मे दिखाई दे रहा है।मै जब सांसद और मंत्री नही था,तब भी प्रशासनिक पदाधिकारी रहते जिले मे विकास का कार्य करते आया हूँ। मुझे आरा लोकसभा क्षेत्र के सभी वर्गो का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है। विकास का कार्य जारी रहेगा।भोजपुर के विकास और संकल्प सेमिनार को संबोधित करते हुए बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी ऐसे व्यक्तित्व का जन्मदिन मना रहे है, जो भोजपुर जिला के तस्वीर बदल दिया। केन्द्रीय मंत्री रहते हुए उन्होने घर-घर बिजली पहुंचाई।आरा का सांसद के रूप मे भोजपुर जिला का चतुर्मुखी विकास किया।आज भी जिले की जनता उन्हें प्यार और स्नेह के दृष्टिकोण से विकास पुरूष के रूप मे देखती है। आज भी जिले की जनता आर के सिंह को सांसद के रुप मे देखना चाहती है। इस दौरान अन्य संबोधित करनेवालों में जिलाध्यक्ष दुर्गा राज , संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष ई. धीरेन्द्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने श्री सिंह द्वारा भोजपुर जिला के विकास में अहम योगदान की सराहना की और आशा किया कि पुनः वे आरा लोकसभा से नेतृत्व करेंगे।कार्यक्रम में सतीश भट्ट,उदय प्रताप सिंह, वंदना राजवंशी, राकेश सिंह,मधु मिश्रा, संतोष चंद्रवंशी,राज कुमार कुशवाहा, सुनील कुमार, संजय कुमार स़िह, विजय सिंह,हरे राम चंद्रवंशी,अखिलानंद ओझा, विनय बेलाऊर, निशांत सेंगर, राजेश सिंह , राहुल सिंह, आलोक अंजन, प्रहलाद राय, सूर्य कांत पांडेय, ज्योति कुशवाहा, हरेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, अजय सिंह, भुनेश्वर ठाकुर, अंकित पांडेय सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता और सैकडो़ समर्थक थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी