
दानापुर।
शुक्रवार को बिहार रेजिमेंट सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर कमल दीप जसपाल से मिला पूर्व सैनिक संघ का पांच सदस्यीय प्रदेश प्रतिनिधिमंडल। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ का कार्यवाहक अध्यक्ष लेफ्टिनेंट एन के सिंह की अध्यक्षता संघ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के पूर्व सैनिको के समस्याओ पर सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर कमल दीप जसपाल का ध्यान आकर्षित कराया। जिस पर सेंटर कमांडेंट ने सकारात्मक जबाब दिया और कहा कि पूर्व सैनिको के लिए वेल्फेयर का काम करना हमारा दायित्व है। भरोसा देते हुए कहा पूर्व सैनिक हमारे प्रेरणास्रोत है। मै पूर्व सैनिको का काम कर के अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं। कमांडेंट जसपाल ने कहा दूर दराज ग्रामीण इलाको मे नौजवान सेना मे भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन नही कर पा रहे जानकारी मे आया है, नौजवान के कागज़ात मे ज्यादातर जन्मदिन अगल-अगल अंकित पाया जाता है अगर किसी नौजवान का ऐसा है तो वे पहले अपना कागज़ात ठीक कर ले और रजिस्ट्रेशन करे और भारतीय सेना मे भर्ती होकर देश की आन-बान-शान की रक्षा मे अपना नाम रोशन करे। इसके लिए पूर्व सैनिक संघ बिहार के प्रतेक जिलो मे नौजवान को जानकरी दे।

संघ प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एन सिंह ने कहा बिहार के पूर्व सैनिको सभी जगह सम्मान मिले हम सभी यही चाहते है। मीडीया प्रभारी ने सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर कमल दीप जसपाल के कामो का सरहना की काहा पूर्व सैनिको के हर तत्पर रहने वाले कमांडेंट बिहार रेजिमेंट सेंटर मे पहली बार आया है। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से शामिल थे। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आर एन उपाध्याय,जेनरल सेक्रटरी अश्वनी कुमार, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष आर एन सिंह, मीडीया प्रभारी उपेन्द्र सिंह मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
