
फुलवारी शरीफ।
भाकपा माले नें प्रखंड मुख्यालय पर लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत सफाई कामियों की विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने बताया कि सफाई कर्मीयो के 9 महीना से बकाया को भुगतान करें,छंटनी ग्रस्त कर्मीयों को बहाल करने और स्थाई सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना प्रमुख मांग है. इसके अलावा बिहार सरकार ने 95 लाख गरीबों को दो-दो लाख बेरोजगारी भत्ता देने की वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया गया. बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ अलग-अलग बयान बाजी करने वाला गृह मंत्री इस्तीफा दे, सभी गरीबों को सरकार के द्वारा दी जा रहे सुविधाओं में भ्रष्टाचार खत्म करें.सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचीव गुरुदेव दास ने कहा कि बिहार में डवल इंजन सरकार में डवल बुलडोजर से हमला जारी है. भुमहीनो को 5 डिसमील जमीन का वादा किया था लेकिन जमीन नहीं देकर गरीब उजारो अभियान चलाया रहा है. पंचायत सफाई कर्मीयों को 1 साल से बकाया वेतन अभिलंब भुगतान किया जाए.

धरना को संबोधित करते हुए माले के अन्य नेताओं ने कहा की डवल इंजन के सरकार ठगने और ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नफ़रत फैलाने मंदिर मस्जिद के नाम पर पुरा देश में दंगा फैलाने में लगी है. हर पंचायत में दो-दो सफाई कर्मी मुक्त किया गया था जिसे छठ ने कर दिया गया उसे पुनः बहाल किया जाए और गृह मंत्री अमित सा तत्काल इस्तीफा दे नहीं तो 27 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय पर महा धारण का आयोजन किया जाएगा.
कामरेड शरीफा मांझी एक टु के जिला संयोजक कामरेड पप्पू शर्मा देवी लाल पासवान अनील कुमार चंद्र वंशी सफाई कर्मी रंजन दास मानकी मांझी सबिया देवी सहीत दर्जनों सफाई कर्मी शामिल थे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
