फुलवारी शरीफ़।

देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्बारा संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर के अपमान किये जाने के विरोध में चितकोहरा गोलंबर पर राजद माले कांग्रेस सहित महागठबंधन दलों के नेताओं कार्यकर्त्ताओं द्बारा पुतला फुका गया.
राजद नेता दिनेश पासवान ने कहा कि महान समाजवादी नेता समाज सुधारक भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीम राव अंबेडकर लोकतंत्र के धरोहर हैं. बाबा साहब के विरुद्ध जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभद्र टिप्पणियां की है, अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण के साथ लोकतांत्रिक ढांचा पर कुठाराघात है. गृह मंत्री के इस कृत से देश के आम
आवाम तथा दलित, महादलित काफी मर्माहत हैं. आने वाले समय में देश और बिहार की जनता नरेंद्र मोदी और एनडीए की सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा तथा साथ ही राष्ट्रीय जनता दल संविधान तथा संविधान निर्माता के विरुद्ध किसी प्रकार के षड्यंत्र को चकनाचूर करने के लिये सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करने का काम करेगा.



पुतला दहन में राजद नेता दिनेश पासवान, शैलेश यादव, विजय राम ,कांग्रेस नेता हीरा सिंह बग्गा, दशरथ पासवान, माले नेता मुर्तजा अली,जितेन्द्र ,कृष्ण कुमार सिन्हा, रामनरेश यादव, रामलखन चौधरी, विजेन्द्र रजक, तनवीर आलम,मेानू यादव,विक्की यादव,मनोज महात्मा,सरवण यादव सहित सैकड़ो महागठबंधन दलो के कार्यकर्ता शामिल थे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव