
आरा (भोजपुर)।
प्रधान डाकघर परिसर स्थित नोडल डिलेवरी सेंटर(NDC)का उद्घाटन अनिल कुमार (IPOS) चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, बिहार ने किया।NDC पार्सल वितरण करने के लिए डाक विभाग द्वारा की गई एक विशेष व्यवस्था है जिसमें शहरी क्षेत्र के पार्सल को इसके ग्राहकों तक त्वरित गति से पहुँचाने का कार्य किया जाता है । इस व्यवस्था में वर्त्तमान में आरा प्रधान डाकघर से तीन पोस्टमैन अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इस केंद्र के माध्यम से पार्सल को अन्य प्रकार के डाकों से अलग रखते हुए विभाग अपने ग्राहकों को विशेष सेवा प्रदान कर रहा है जिसमें ग्राहकों के पार्सल को त्वरित गति से वितरित किया जा रहा है। आरा सहित आसपास के दो चार किलोमीटर दूर की एरिया का डिलेवरी आरा से ही हो रहा है।प्रेसवार्ता के दौरान से चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कुमार ने बताया कि डाक के वितरण को और बेहतर बनाने के लिए NDC की शुरुआत की गई है । वर्त्तमान में भोजपुर प्रमंडल ने सेम डे 93-98% की पार्सल सहित स्पीड पोस्ट की डिलीवरी करके डिलीवरी बेहतर प्रदर्शन किया है। आज बिहार डिलीवरी परफॉरमेंस में देश में प्रथम स्थान पर है।NDC के माध्यम से आज डिलीवरी का प्रदर्शन 18% तक बेहतर हुआ है।पूरे आरा का डिलेवरी भोजपुर डाक प्रमंडल के वार्षिक निरीक्षण में प्रमंडलीय कार्यालय एवं आरा प्रधान डाकघर का दौरा किया। विभागीय दौरे के क्रम में उन्होंने “डाक सेवा जन सेवा” पर विशेष बल दिया।अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डाक विभाग द्वारा प्रदत विभिन्न सेवाओं को आम जनता तक सुलभ तरीके से पहुँचाने के निर्देश दिये। आरा प्रधान डाकघर के दौरे के दौरान सभी कर्मचारियों को सभी प्रकार के लंबित कार्यों को ड्राइव चलाकर पूरा करने का निर्देश दिए। भोजपुर डाक प्रमंडल के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से व्यवसाय विकास के लिए समुचित दिशा- निर्देश भी दिए।उन्होंने आगे कहा कि आज डाक विभाग सभी प्रकार टैक्स,बिल जमा करने ,आधार कार्ड बनवाने, आदि सुविधाओं सहित 200 से ज्यादा सेवाएँ आम जनता को दे रहा है । वर्त्तमान में भारत सरकार द्वारा प्रदत सभी प्रकार की सेवाएँ जो आम जनता के लिए है उसका लाभ डाकघर के द्वारा दिया जा रहा है । वर्त्तमान में बिहार सर्किल द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार बनाने का कार्य एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है। पोस्टमैन डिवाइस के द्वारा आधार बनाने का कार्य किया जा रहा है। डाकघर द्वारा प्रदान की जानेवाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी एवं उसके लाभ को आम जनता तक पहुँचाने के लिए उन्होंने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक पवन वर्मा, डाकपाल यशवंत सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, नेहा कुमारी डाक सहायक सहित अन्य डाककर्मी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी