जगदीशपुर (भोजपुर)।

जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या- 11 में संस्था टीम भोजपुर के प्रांगण में नगर सहित ग्रामीण इलाकों के दिव्यांगजनों की बैठक हुई। अध्यक्षता शार्प कोचिंग सेंटर के संचालक राजू कुमार ने की। इस दौरान दिव्यांगजनों से जुड़े विभिन्न समस्याओं व उसके सुगम तरीके से निदान को लेकर आपसी चर्चा की गई। उसके बाद सर्वसम्मति से जय दिव्यांग संघ का गठन किया गया। जिसमें संघ के संस्थापक सह अध्यक्ष पद के लिए संयुक्त रूप से अनुराग सिंह राठौड़ व दिव्यांग शिक्षक राजू कुमार, डब्लू कुमार को उपाध्यक्ष, मो. शकील को सचिव, मो. शमशाद महासचिव, मुन्ना अंसारी संगठन प्रचारक, मो. मुन्ना सूचना मंत्री व मीडिया प्रभारी के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी अनुराग सिंह राठौड़ को सौंपी गई। वहींसत्यनारायण गोंड, धनवातो देवी, मुनमुन सिंह, रितेश चौधरी, छोटू कुमार, उमाशंकर चौधरी, बलि चौधरी व मुन्ना कुमार केवट आदि को संघ का व्यवस्थापक सदस्य मनोनीत किया गया। संगठन के संस्थापक सह अध्यक्ष अनुराग सिंह राठौड़ ने संगठन के सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को गमछा देकर सम्मानित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत व क्रियाशील बनाये रखने के लिए हम सभी को नए दिव्यांगजन सदस्यों को संगठन से जोड़ने व दिव्यांगजनों के हित में कार्य करते हुए उनकी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तत्पर रहना होगा। तभी संगठन का उद्देश्य व गठन प्रांसगिक होगा। बैठक में मौजूद पदधारकों, सदस्यों व दिव्यांगजनों ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने व दिव्यांगजनों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट :केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी