
जगदीशपुर (भोजपुर)।
प्रखंड क्षेत्र के दुलौर गांव से कहथु मार्ग पर मसुढ़ी टोला के पास नवनिर्माण सार्वजनिक चबूतरा का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता मो. फ्याज आलम के द्वारा किया गया। फ्याज आलम ने बताया कि उन्होंने अपने रुपये से सार्वजनिक चबूतरा बनवाया है। उन्होंने कहा कि इस रास्ते से गुजरते समय राहगीरों को आराम करने के लिए कोई स्थान नहीं मिलता था, इसलिए उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने निजी संसाधनों से यह चबूतरा बनवाया। यह चबूतरा आने और जाने वाले लोगों के लिए एक आरामदायक स्थल के रूप में काम करेगा। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया उमेश सिंह उर्फ उमेश कुशवाहा, ग्रामीण वीरेंद्र सम्राट सहित अन्य लोगों ने फ्याज आलम के इस कार्य की सराहना की। मौके पर फ्याज आलम ने उपस्थित सभी लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर वीरेंद्र सम्राट, राम जी सिंह, मुन्ना सिंह, श्री सिंह, लल्लन सिंह, पिंकु सिंह, सशी कांत सिंह, वीरेश कुमार, कौशल यादव, चुनु सिंह, फिरोज सिंह, विनय यादव, गुड्डू सिंह व सुनील शर्मा सहित अन्य थे।
रिपोर्ट :केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी