फूल माला से लादकर रेलवे यूनियन में जीत पर दी बधाई

पटना।

रविवार को ईष्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन दानापुर मंडल के संयोजक नगीना पासवान उर्फ सफारी बाबु को एससी एसटी एसोसिएशन हरनौत वर्कशॉप के पदाधिकारियों ने जीत पर राजेन्द्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में आकर फुल माला पहनाकर स्वागत किया.
श्री पासवान ने उन सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीत हमारी नहीं यह जीत पूर्व के यूनियन द्वारा यूपीएस एनपीएस के साथ निजिकरण के विरोध में और विजय कुमार बंधु जी के ओपीएस की लङाई की जीत है. यह जीत नहीं सिर्फ झांकी है असली लङाई ओपीएस अभी बाकि है. वोट लिया है चुपचाप रहकर ओपीएस लेंगे हल्ला बोलकर का नारा बुलंद किया गया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव