फुलवारी शरीफ।

फुलवारी शरीफ रेलवे गुमटी के पास वाहन जांच कर रही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को  संदिग्ध परिस्थिति में जा रहे दो लड़कों की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. बताया जाता है कि पकड़े गए दोनों लड़के शराब की डिलीवरी करने पैदल एक झोला में लेकर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को पड़कर थाना लाया, उनके पास से चार बोतल ब्लेंडर प्राइड ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पकड़े गए शराब तस्करी बको ने पुलिस को उन लोगों के नाम और पता भी बताएं हैं जिनके पास वह अंग्रेजी शराब की डिलीवरी करने जा रहा था. पुलिस उन लोगों पर  नजर बनाए हुए हैं और कभी भी उन्हें मौके पर गिरफ्तार किया जा सकता है.

थाना अध्यक्ष मसहुद हैदरी ने बताया कि पकड़े गए आदित्य कुमार और अमन कुमार गर्दनीबाग के रहने वाले हैं जो झोला में शराब लेकर डिलीवरी के लिए जा रहा था. गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव