
फुलवारी शरीफ़।
फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेलदारीचक में दिव्तीय वार्षिक खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव एवं प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने एनिवल फंगसन में शामिल होकर फर्स्ट एवं सेंकड बिनर बच्चों को मेंमोंटो एवं शिक्षकों को भी सम्मानित किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बेलदारीचक में शिक्षा की दीप जलाकर आस पास के गांवों में शिक्षा ग्रहण करने हेतु बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अच्छी शिक्षा अब इस गांव में ही मिलेगा और शिक्षित बच्चे ही गांव एवं समाज एवं परिवार नई दिशा की लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी. प्रचार्या,शिक्षक एवं अभिभावकगण अपने बीच पूर्व सांसद को देख भव्य स्वागत किया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
