आरा (भोजपुर)।

भोजपुर जिला के जगदीशपुर में राजपूत करणी समाज की वृहद बैठक की तैयारी से संबंधित एक प्रेसवार्ता स्थानीय मारुतिनगर के छपरा कोठी आयोजित की गई। प्रेसवार्ता के दौरान राजपूत  करणी सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि आगामी 16 फरवरी 2025 को बीर बांकुड़ा कुंवर सिंह के ऐतिहासिक किला मैदान में  आयोजित होगी। सेना के बैठक में प्रस्तावित मुद्दों पर प्रकाश डालते  हुए कहा कि सबसे पहले रोजगार के साथ-साथ  सरकार को  मैथिली भाषा की भांति भोजपुरी भाषा को भी आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाय ।  बिहार सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों की भांति  सवर्ण छात्रों को ई डब्लू एस की सुविधा  लेने के लिए पिता की 8 लाख की वार्षिक आय की शर्त कीसरलीकरण की जाय।साथ ही  अन्य हॉस्टलों की  भांति करणी हॉस्टल  की व्यवस्था हो। अमित सिंह ने कहा कि जगदीशपुर में बैठक कराने से भोजपुर ,बक्सर तथा बिक्रमगंज (रोहतास)जिले के सदस्यों को भाग लेने आने जाने में सहूलियत होगी।श्री सिंह ने 80 वर्ष में बीर बांकुड़ा कुंवर सिंह की शौर्य गाथा का बखान करते हुए  कहा कि इतिहास गवाह है  कि राजपूत हमेशा सिर कटा कर भी रक्षा करता रहा है। समाज के लोगों को आमंत्रण देने के लिए राजस्थान  की भांति घर घर जाऊंगा। इस अवसर पर अनुराग सिंह,सत्येंद्र सिंह,शक्ति सिंह,आदित्य सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी