
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर जिले के महुली गंगा घाट पर जिलाधिकारी श्री तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में गंगा नदी में मछलियों के पुनर्स्थापन हेतु रिवर रैचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर, गंगा नदी तंत्र से नर और मादा प्रजनकों का संकलन कर, रानी गांव स्थित 5 स्टार मत्स्य हैचरी में प्रजनन कराया गया। इसके बाद, तैयार किए गए 10-12 ग्राम के मत्स्य अंगुलिकाओं को नदी तंत्र में पुनर्स्थापित किया गया।इस पहल का उद्देश्य नदी तंत्र में मछलियों की संख्या बढ़ाना, जैव विविधता को बढ़ावा देना और अविवेकपूर्ण मत्स्य दोहन के प्रति जागरूकता फैलाना है। साथ ही, यह ग्रामीणों के लिए रोजगार और आय के नए अवसर भी सृजित करेगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से नदियों के पारिस्थितिक तंत्र को प्रदूषण मुक्त और मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बिहार सरकार की “मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-2” योजना के अंतर्गत चलाया जा रहा एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि भोजपुर जिले में मत्स्य व्यवसाय के क्षेत्र में नई संभावनाएं भी उत्पन्न करेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी
