
पटना।
आज के युवाओं की नई सोंच उद्यम स्वरोजगार की ओर होना चाहिए। इससे लोग नई ऊंचाई आत्म निर्भर बनकर रोजगार उत्पन्न कर सकेंगे। युवाओं को आज की दौर में स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार पैदा करना चाहिए। आज A G homes India इसी विचार को आगे बढ़ाकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। उक्त बाते AG homes India कार्यालय दानपूर सगुना मोड़ स्थित ओम गंगा कम्पलेश में स्थित कार्यालय के उद्घाटन करते हुए पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राकेश कुमार सिंह ने कही, उन्होंने कहा कि इससे देश का सर्वांगीण विकास होगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डायरेक्टर प्रमेश कुमार गुडु जी ने किया। उन्होंने कहा कि AG होम्स इंडिया क्षेत्र के विकास के साथ स्वरोजगार पैदा कर कम खर्च में उत्तम गुणवत्ता वाले मकान जमीन दिला रही है। भाजपा नेता अतुल कुमार ने कहा कि AG होम्स इंडिया क्षेत्र के विकास के साथ स्वरोजगार पैदा कर रही है। इस कार्यक्रम में एस केपी सिंह मनोज कुमार डॉ० कौशल कुमार भाजपा नेता तेज नारायण शर्मा अविनाश कुमार डॉ० संजय कुमार प्रो० सुमन कुमार कुन्दन शर्मा पंकज कुमार प्रो० विजय कुमार निरज कुमार रजनीश तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
