आरा (भोजपुर)।
भोजपुर जिलान्तर्गत बिना नम्बर के मोटरसाईकिल को लेकर विशेष वाहन चेकिंग के अभियान अभियान क्रम में जगदीशपुर थानान्तर्गत जिओ पेट्रोल पंप  के समीप 12दिसंबर को  जगदीशपुर थाना द्वारा चेकिंग के दौरान बिना नम्बर का  एक पल्सर एवं 1 अपाची मोटरसाईकिल का जप्त किया गया। जप्त मोटरसाईकिल को छुडाने के लिए अभय यादव एवं मतेन्द्र कुमार अन्हारीबाग तियर, जगदीशपुर चम्पारण मीट हाउस के दुकान पर से 12-13 आदमी बुलाकर लाये और पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर कर्मियों को जख्मी कर सरकारी पिस्टल छिन लिये। जख्मी पुलिस कर्मी को ईलाज दुलौर अस्पताल में कराया गया तथा बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल आरा में भेजा गया। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी पिस्टल की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल  पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में डीआईयू टीम, थानाध्यक्ष, जगदीशपुर एवं थाना बल के द्वारा छापामारी के दौरान 9 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए सरकारी पिस्टल को बरामद किया गया है। इस संबंध में जगदीशपुर थाना  में विभिन्न धाराओं के तहत कांड दर्ज कर लिया गया था।इन लोगों के पास से एक सरकारी पिस्टल, मोबाइल, दो मोटर साईकिल बरामद किया गया। इस दौरान पप्पु सम्राट पिता-मनजी सिंह उर्फ दारा सिंह ग्राम अन्हारीबाग थाना-जगदीशपुर,जिला भोजपुर,लालु सम्राट पिता-मनजी सिंह उर्फ दारा सिंह साअंधारीबाग थाना  जगदीशपुर, जिला-भोजपुर,विजेन्द्र कुमार पिता शिवजी सिंह सा० अंधारी बाग थाना-जगदीशपुर, जिला-भोजपुर,रंजन कुमार पिता मनोज चौधरी सा०-लालु डेरा, थाना शाहपुर थाना जगदीशपुर, जिला-भोजपुर,नमदेश्वर यादव पिता राम सोव यादव सा०लालु डेरा, थाना शाहपुर जिला-भोजपुर,नीरज कुमार पिता सुशील चन्द्रवंशी,मोहल्ला जगदीशपुर थाना जगदीशपुर, जिला-भोजपुर, अभय यादव पिता-मनोज यादव,सा० जगदीशपुर थाना जगदीशपुर, जिला-भोजपुर,अनिल यादव पिता- बबन यादव, सा०-जगदीशपुर थाना जगदीशपुर, जिला-भोजपुर की एवं रंजन कुमार, पिता-मनोज चौधरी,सा० बउलीपर, थाना जगदीशपुर, जिला-भोजपुर है।एवं लालु सम्राट पिता-मनजी सिंह उर्फ दारा सिंह सा०-अंधारीबाग थाना- जगदीशपुर, जिला-भोजपुर शामिल है।तियर थाना काण्ड में बिहार मद्यनिषेध एवं  उत्पाद अधिनियम के तहत पप्पु सम्राट पिता मनजी सिंह उर्फ दारा सिंह सा०अन्हारीबाग थाना- जगदीशपुर, जिला-भोजपुर के तियर थाना में कई कांडों में दर्ज है। वहीं अभय सिंह, पिता-मनोज कुमार सिंह, सा०जगदीशपुर विशेनटोला, थाना जगदीशपुर जिला-भोजपुर जगदीशपुर  एवं धनगाईं थाना में कई मामले दर्ज है। रंजन कुमार, पिता मनोज चौधरी, सा०बउलीपर, थाना जगदीशपुर, जिला-भोजपुर के विरुद्ध जगदीशपुर थाना काण्ड दर्ज है।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी