
आरा (भोजपुर)।
जय माँ काली बखोरापुरवाली मन्दिर ट्रस्ट” भोजपुर के सौजन्य एवं आर्थिक संसाधन से मंदिर परिसर में “जय माँ काली स्व. योगेन्द्र प्रसाद सिंह एवं स्व राधिका देवी चिकित्सालय” का भूमि पूजन किया गया।जिसका शिलान्यास मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं होटल मौर्या, पटना के एक्स्यूटीव डायरेक्टर बी०डी० सिंह के द्वारा किया गया।मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार एवं भूतपूर्व सैनिक संघ, बिहार के अध्यक्ष कर्नल राणा प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सलाकार एवं आकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बक्सर-भोजपुर के चेयरमैन डा० लक्ष्मण तिवारी, विशिष्ट सम्मानित अतिथि मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार एवं पूर्व सदस्य, बिहार नागरिक परिषद, भाई बहमेश्वर तथा मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार एवं अध्यक्ष बिहार पुलिस एसोसियशन, पटना मृत्युंजय कुमार सिंह,पूर्व राज्यमंत्री ददन पहलवान, उपस्थित थे।

सम्मानित अतिथियों में मंदिर ट्रस्ट के वाणिज्यिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम वचन सिंह तथा मंदिर ट्रस्ट के अध्यात्मिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमित कुमार दूबे एवं बखोरापुर के मुखिया रितेश कुमार सिंह तथा मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं स्व.योगेन्द्र प्रसाद सिंह के एकमात्र पुत्र अरूण कुमार सिंह के साथ ही अरूण कुमार सिंह के दो चिकित्सक पुत्र,दो चिकित्सक बहुएँ एवं भारतीय सेना में कर्नल के पद पर पदस्थापित पुत्र, एक बहु राष्ट्रिय कम्पनी में पदस्थापित बहु के साथ पत्नी एवं उनके दर्जनों रिस्तेदार उपस्थित थे। सम्पूर्ण विश्व स्तर पर प्रचारित बखोरापुर काली मंदिर निर्धनों की चिकित्सा व्यवस्था में सहायता करने के लिए अत्याधुनिक, समस्त आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, भारत एवं विश्वस्तर के ख्याति प्राप्त दवा एवं सर्जरी कम्पनियों का सहयोग लेकर मुफ्त चिकित्सा एवं दवा, सर्जरी सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा।बिहार एवं भोजपुर जिले के ख्याति प्राप्त फिजिसियन, सर्जन, आर्थोपेडिक,गाइनोलाजिस्ट, नेफ्रोलाजिस्ट, यूरोलाजिस्ट, आई, डेन्टल, न्यूरोलाजिस्ट , चाईल्ड, ईएन०टी०,मेन्टल, होमियोपैथिक, आयूर्वेदिक, नेचरोपैथी,नस एवं अन्य रोगो की चिकित्सा के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रहेगी। पटना एम्स,आईजीएमएस, पीएमसीएच,एनएमसीएच, रूबन हॉस्पिटल, महावीर कैंसर अस्पताल, पारस हॉस्पिटल, महावीर वात्सलय अस्पताल, बुद्धा कैंसर अस्पताल, के साथ दर्जनों पद्मश्री, पदमविभूषण उपाधि प्राप्त चिकित्सको के साथ विभिन्न असाध्य रोगों के राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक प्रतिमाह बारी-बारी से नियत तारीख पर अपनी सेवा देगें। रजिस्ट्रेशन की मात्र 50 रूपया देना होगा।जो दवा और सर्जरी का सामान चिकित्सालय में उपलब्ध रहेगा उसे निःशुल्क में दिया जाएगा। जो बाहर से मंगवाना होगा उसे मरीज वहन करेगे। चिकित्सक मुफ्त में जाँच करेगें डिलेवरी, ऑपरेशन या किसी भी सर्जरी में डॉक्टर का आधा फीस लगेगा। नो प्राफिट नो लॉस बेसिस पर चिकित्सालय का संचालन होगा।आँख ऑपरेशन जैसे मोतियाबिंद का लेंस मुफ्त में दिया जाएगा। प्रत्येक माह प्रति रोग का जाँच शिविर लगा कर रोगियों को सहायता प्रदान किया जाएगा।मंदिर स्थित चिकित्सालय में ब्लड डोनर कैम्प आयोजित होगा।इस आशय की जानकारी मंदिर ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी अखिलेश बाबा एवं मुख्य संरक्षक सुनील सिंह “गोपाल” ने दिया।
रिपोर्ट : देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी