बिक्रम।

शनिवार को बाजार के नया पुल के पास  सैनिक कैंटीन खोला गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर आए भाजपा नेता अतुल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद एवं कांग्रेस नेता मंटू शर्मा  ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान अतिथियों का कैंटीन के संस्थापक अविनाश उपाध्याय ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मौके पर भाजपा नेता अतुल कुमार ने कहा कि सैनिक कैंटीन खुलने से सैनिकों के साथ आम लोगों के लिए विशेष छूट पर सभी प्रकार के सामान उपलब्ध है।

इस दौरान पूर्व विधायक अनिल कुमार, जिला अध्यक्ष भाजपा धर्मेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, युवा नेता अभिषेक यादव उर्फ मनी, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, इंतजीत यादव मुखिया, सुधीर कुमार सरपंच, अखिलेश सिंह,  सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं, कैंटीन के संचालक अविनाश उपाध्याय ने बताया कि इसकी पहली शाखा सड़क के उस ओर  पहले से ही संचालित थी पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण उसे सड़क के दूसरे तरफ सैनिक कैंटीन को शिफ्ट किया गया है। यहां सैनिक के अलावे आम लोगों को भी विशेष छूट पर विभिन्न प्रकार का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंटीन में खाने पीने की घरेलू सामान, किचन का सामान व बर्तन आदि सहित अन्य घरेलू सामग्री में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार की समान बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान आम लोगों के लिए भी कैंटीन में छूट की विशेष व्यवस्था की गई है। उद्घाटन के मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। कैंटीन संचालक ने काफी संख्या में उपस्थित लोगों को बताया कि बाजार से कम कीमत पर बाजार में मिलने वाली सामान कैंटीन में उपलब्ध होगी।

रिपोर्ट गोपाल विद्यार्थी