
बिक्रम।
बिक्रम थनांतर्गत एनएच 139 पथ पर नगहर मोड़ पर शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला एवं उसका पुत्र गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिक्रम थना आंतर्गत नगहर मोड़ के समीप एनएच 139 मुख्य पथ पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाईक में टक्कर मार दिया, जिससे सवार एक युवक और एक महिला को कुचल डाला।

ज़ख्मी महिला की पहचान बिक्रम थाना के अहियापुर गांव निवासी राजकिशोर वर्मा की पत्नी सावित्री देवी और पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से दौनों जख्मी को बिक्रम पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने दोनों को एम्स रेफर कर दिया। उधर सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। उक्त हृदय विदारक दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया तथा गोलंबर की माँग करते हुए हंगामा किय । स्थानीय थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच लोगों को समझा- बुझाकर शांति बहाल किया।
ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा
