
धमदाहा/पुर्णिया।
धमदाहा प्रखण्ड क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचयात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डोरे को लेकर एक दिवसीय ग्राम विकास शिविर लगाया। जिसमें सभी विभाग के अलग अलग करके स्टॉल लगाया ग्राम विकास शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 60 आवेदन लिया गया, लोहिया स्वक्षता, बिहार अभियान 2 आवेदन दिया गया।

वही समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के आवेदन 11 लिया गया। जमीन से सबंधित मामले 9 आवेदन आया वही राशन कार्ड के लिए 75 आवेदन प्राप्त हुआ। जॉब कार्ड मनरेगा 9 फार्म जमा किया गया। जन्म-मृत्यु से सबंधित एक भी आवेदन नहीं प्राप्त हुआ।

वहीं कन्या विवाह का एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। वही धमदाहा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि सभी विभाग के अलग अलग स्टॉल लगाया था, जिसमें कुल आवेदन की संख्या 166 है जिसका जांच कर लाभुक को लाभ दिया जाएगा जिस-जिस विभाग से है सभी आवेदन को जांच कर लाभ दिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार
