
जगदीशपुर (भोजपुर)।
भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में कांस्टेबल हरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी सर्विस रिवाल्वर छीन ली गई। घायल कांस्टेबल को जगदीशपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात नयका टोला मोड़ पर जगदीशपुर थाने में कार्यरत क्रॉस मोबाइल के तीन जवान वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान दो युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और जवानों के साथ उलझ गए। इसके बाद उन्होंने अपने अन्य साथियों को भी फोन कर बुला लिया। मौके पर लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जमा हो गए और जवानों के साथ मारपीट करने लगे।

इस घटना में सिपाही संख्या 1140 हरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी सर्विस रिवाल्वर छीन ली गई और दो अन्य क्रमशः सिपाही बलवंत और रोहित को हल्की चोटें आईं है। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। मामले को लेकर भोजपुर पुलिस कप्तान मि.राज ने जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया है, जिसमें डीआईयू टीम भी शामिल है। इस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि छीनी गई सर्विस रिवाल्वर बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई के बारे में जानकारी देने के लिए शनिवार को पुलिस टीम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकती है।
रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी