
संपतचक।
संपतचक प्रखंड के नए भवन का निर्माण गौरीचक इलाके में मौजूद सरकारी जमीन पर करने की मांग को लेकर गौरीचक बाजार में स्थानीय दुकानदार जन प्रतिनिधि समाज सेवी व बुद्धिजीवियों ने प्रदर्शन किया. गौरीचक में उपलब्ध पथ निर्माण विभाग की अस्थाई रूप से अधिग्रहित भूमि जो गौरीचक पुनपुन नदी पुल निर्माण के समय गोदाम के रूप में प्रयोग किया गया था उसे जमीन पर प्रखंड मुख्यालय संपतचक का भवन का निर्माण कराया जा सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरीचक क्षेत्र में प्रखंड भवन निर्माण करने से भविष्य में सरकार को भी लाभ होगा चुकी फतुहाँ प्रखंड के अलावलपुर पंचायत, मानसिंगपुर पंचायत, मसाढी पंचायत एवं पुनपुन प्रखंड के बरावां पंचायत के मुखिया, सभी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य गणों द्वारा भी अपने-अपने ग्राम पंचायत को संपतचक प्रखंड में शामिल करने का लिखित अनुरोध जिलाधिकारी पटना से किया जा चुका है. उन सभी पंचायत का प्रखंड मुख्यालयों से दूरी काफी अधिक है और आम जनता को प्रखंड आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.फतुहाँ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजीव शरद ऊर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि गौरीचक बाजार में पटना गया मुख्य सड़क किनारे बेकार पड़ी भूमि का पैमाईश कराया जाय.प्रखंडवासियों के जनभावना के अनुरूप गौरीचक क्षेत्र में प्रखण्ड कार्यालय भवन निर्माण होना चाहिए. गौरीचक क्षेत्र में प्रखण्ड कार्यालय भवन निर्माण करने पर बगल के पांच ग्राम पंचायत को शामिल कर ग्रामीणों की परेशानियों को दूर किया जा सकता है.प्रदर्शन में कंडाप पंचायत के मुखिया राजू कुमार, लंका कछुआरा की मुखिया गंगाजली देवी, जनक पासवान, अलावलपुर मुखिया नितन देवी, बरांवा मुखिया राखी कुमारी, मानसिंगपुर मुखिया शैलेश सिंह, मसाढी मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी गौरीचक बाजार में प्रखण्ड कार्यालय भवन निर्माण कराने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव बिहार,जिलाधिकारी ( पटना), प्रमंडलीय आयुक्त (पटना प्रमंडल)से की है.नेताओं ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रखण्ड संपतचक के पंचायत समिति के बैठक में बहुमत से पारित निर्णय का अनुपालन लोकतंत्र में सुनिश्चित होना चाहिए.
दरअसल,मुख्य सचिव बिहार अमृतलाल मीणा के निर्देश पर सभी जिलाधिकारियों से भवनहीन एवं भूमिहीन प्रखंडों के भवन निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है जिसके आलोक में पटना जिलाधिकारी ने 11दिसंबर को नगर परिषद संपतचक क्षेत्र के रामनगर भीर पर जाकर भूमि का निरीक्षण किया था. इससे गौरीचक क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है.पूर्व में प्रखंड पंचायत समिति द्वारा बैठक में संपतचक प्रखंड के भवन निर्माण हेतु गौरीचक बाजार में भवन निर्माण करने की प्रस्ताव बहुमत से पारित किया जा चुका है. गौरीचक में प्रखंड कार्यालय के लिए योग्य भूमि का प्रस्ताव पूर्व में भी तत्कालीन अंचलाधिकारी फुलवारी शरीफ द्वारा सन 1991 में दिया जा चुका है.इसके आलावा मुख्यमंत्री के जनता दरबार के कार्यक्रम में संपतचक प्रखंड मुख्यालय भवन को लेकर जिलाधिकारी को जमीन स्थल पर जाकर पैमाइश करने का निर्देश दिया गया था लेकिन आज तक स्थल पर पैमाइश का कार्य नहीं किया गया.
कार्यक्रम में संजीव शरद ऊर्फ गुड्डू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राम प्रवेश राय, जनक पासवान, सूर्यमोहन गुप्ता, टूटू सिंह, गोरखनाथ सिंह, मंटु यादव, मुन्ना कुमार रामबिनोद सिंह, मौला राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
