
फुलवारी शरीफ़।
फुलवारी के माले विधायक गोपाल रविदास ने बिजली विभाग के व्यवहार से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की लगातार बिजली विभाग के लापरवाही से घटना घटित हो रही है परन्तु अभी तक कोई सबक नहीं लिया है. सरकार के झूठे वादे किसानो को भी रास नहीं आ रही है.एक ओर सरकार हर खेत मे पानी की बात कर रही है तो दुसरी ओर नीतीश सरकार के बराहिल और चपरासी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. हॉल ही में पुनपुन रेलवे गुमटी के पास ट्रांसफर्मर ब्लास्ट मे दो लोगो की जान चली गईं है फिर कोई सबक नहीं मिला है बिजली विभाग को. प्रखंड मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर पुनपुन स्टैंड के पश्चिम सकरैचा, धनकी, सुइठा सहित कई ऐसे गाँव है जहाँ बिजली के तार की ठीक से व्यवस्था नहीं है, कही अबतक तार बिछाई नहीं गई तो कहीं-कहीं तार काट लिया गया है. बिजली विभाग ने वहां दोबारा तार और पॉल की व्यवस्था भी नहीं किया है. पर्याप्त बिजली रहने के बावजूद तार और पॉल के अभाव में किसान अपने खेतो की सही ढंग से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं और उनका फसल सुख जा रहा है. किसानो की खेती पहले से ही घाटे की सौदा बना हुआ है.ऊपर से बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर है.कई जगह आज भी बिजली का पोल टूटा हुआ है और तार भूमि पर गिरा हुआ है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बिजली विभाग के उदासीनता के कारण कभी भी इन क्षेत्रों में अप्रिय घटना फिर से घट सकती है. कुछ किसान अपना तार खरीदकर काफी लम्बी दुरी से बॉस बल्लो के सहारे तार तानकर खेतो तक लाकर मशीन या मोटर से खेती कर रहे है.परन्तु सभी किसान ऐसा नहीं है जो अपना तार खरीदकर खेतो तक ले जा सकते है.स्थानीय विधायक रविदास ने सरकार से मांग किया है कि इन क्षेत्रो मे किसानो के खेत तक तार और पोल कि व्यवस्था किया जाए ताकि किसानो कि खेतो मे फसलों की सिचाई सही समय पर हो सके और जिन स्थानों पर टूटे पोल तार हो उन्हें दुरुस्त करे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग किया है कि बिजली विभाग के लापरवाह पदाधिकारी को हटाकर,फुलवारी के क्षेत्र मे योग्य पदाधिकारी को नियुक्ति किया जाए.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
